Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 17 Nov, 2018 06:04 PM
अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस की नजर से ज्यादा समय बच नहीं सकता। इस बात को जिले की पुलिस ने उस समय हकीकत में बदल दिया जब एक कुख्यात बदमाश सलीम लंगडा...
खंडवा: अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस की नजर से ज्यादा समय बच नहीं सकता। इस बात को जिले की पुलिस ने उस समय हकीकत में बदल दिया जब एक कुख्यात बदमाश सलीम लंगडा को गिरफ्तार कर लिया गया। खंडवा पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन मिश्रा ने बताया कि सलीम लगंड़े ने एक माह पहले एक मासूम को गोली मारी थी और खुद भाग गया था। पुलिस का सर्च अभियान जारी रहा जिसके चलते एक माह पहले आरोपी का अवैध तरीके से बना घर भी बुलडोजर की मदद से गिरवा दिया गया था। उस पर 40 हजार रूपये का नगद इनाम भी रखा था। पुलिस ने भी हार नहीं मानी और एक माह पुलिस की पकड़ से बाहर रहने के बाद आखिरकार अपराधी को खंडवा के ही डूलार ग्राम में एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ़्तारी के बाद बदमाश को उसी के क्षेत्र में ले जाकर सबक सिखाने के लिए जुलुस भी निकला। बता दे कि फरयादी परिवार सलीम लंगड़े के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा हैं।