SDM की नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने की तैयारी में लेडी ऑफिसर! जानिए कहां है तैनात और किस सीट पर है निगाहें..

Edited By meena, Updated: 03 May, 2023 04:38 PM

lady officer preparing to contest elections leaving sdm job

जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अग्रवाल के राजनीति में आने की खबर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : इन दिनों छतरपुर जिला राजनीतिक हलकों में छाया हुआ है। जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अग्रवाल के राजनीति में आने की खबर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। तो वहीं उन्होंने बोला है कि यह तो आने वाला समय ही बताएगा और कहा कि अगर बेहतर अवसर मिला तो इस बारे में जरूर सोचूंगी। फिलहाल अभी मैं प्रशासनिक दायित्व में हूं। फिर भी उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी पार्टियां अपने अपने लेबल पर सर्वे कर रहीं हैं और जो भी मेरे सिद्धांतों के साथ और स्वतंत्रता मिलेगी तो मैं जरुर विचार करूंगी अभी सिर्फ नाम आया है। मैनें अभी अपना स्टेटमेंट नहीं दिया है कि मैं अभी नौकरी नहीं छोड़ूंगी, समय आने पर देखा जाएगा फिलहाल इस्तीफा देने वाली बात नहीं है।

PunjabKesari

●यह है पूरा मामला...

दरअसल खबर ये है कि छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे प्रदेश के बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं, हालांकि किस पार्टी से वो चुनावी सफर की शुरुआत करेंगी ये तो अभी तय नहीं है, लेकिन आगामी चुनाव में उनकी भागीदारी होगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

PunjabKesari

दरअसल डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अग्रवाल वर्तमान में छतरपुर जिले के लवकुशनगर की एसडीएम है  और अपनी सरल, सहज कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं।  उन्होंने बताया कि बतौर डिप्टी कलेक्टर उनकी पहली पोस्टिंग बैतूल जिले में हुई थी और वहां लगभग साढ़े 3 साल का कार्यकाल उन्होंने गुजारा और इस दरमियान आमला में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। वहां की जनता उन्हें बेहद स्नेह करती है और उन्होंने अपने कार्यकाल में सामाजिक न्याय और समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने व न्याय दिलाने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। यही वजह है कि मीडिया व अन्य सर्वे में आमला की जनता को उनमें अपने जनप्रतिनिधि का चेहरा नजर आ रहा है। हालांकि प्रशासनिक पद पर रहते हुए निशा बांगरे अग्रवाल स्पष्ट रूप से यह नहीं कह पा रही कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में यह जरूर कह डाला कि वो चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी हैं।

PunjabKesari

उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी माध्यम अपने स्तर पर श्रेष्ठ होता है, बस काम ईमानदारी, सजगता से किया जाए।  प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर मैंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है लेकिन अगर इससे अच्छा मुझे मौका मिलेगा तो मैं उसपर विचार करूंगी, क्योंकि हमें हमेशा प्रोग्रेसिव थॉट पर होना चाहिए। बैतूल ने मुझे अलग तरह के अवसर दिए। जनता की आवाज है, जनता से नाम निकल कर आया है। अगर मुझे उस लायक समझा जाएगा और इससे अच्छा कोई अवसर मिलेगा तो अपनी माटी के लिए मैं अपना तन-मन-धन और जीवन कुर्बान कर दूंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!