रात में तेंदुए ने किया ग्रामीण पर हमला, सुबह बकरी को बनाया शिकार

Edited By Vikas kumar, Updated: 29 Jul, 2019 01:30 PM

leopard attacks on goat

जिले के पानसेमल क्षेत्र में तेंदुए ने एक बार फिर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और सुबह एक बकरी का शिकार कर झाड़ियों में छिप गया। जिसकी सूचना मिलते ही इंदौर और खंडवा के फॉ...

बड़वानी: जिले के पानसेमल क्षेत्र में तेंदुए ने एक बार फिर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और सुबह एक बकरी का शिकार कर झाड़ियों में छिप गया। जिसकी सूचना मिलते ही इंदौर और खंडवा के फॉरेस्ट की टीम उसे खोजने के लिए जगह-जगह पिंजर लगा रही है और तेंदुए को मारने के लिए भोपाल से अनुमति भी मांगी गई है। वन विभाग की अधिकारियो ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

PunjabKesari, Leopard attack, rural, goat, leopard, pansamal tiger variance area, Madhya Pradesh News, Barwani News

बताया जा रहा है कि शिवदास अपने घर के बाहर सो रहा था तभी रात में तेंदुआ आया और उस पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। यही नहीं सुबह के वक्त तेंदुए ने पास में ही बंधी बकरी को भी अपना निवाला बना लिया और फिर वह भागकर झाड़ियों में जाकर छिप गया। तेंदुए के हमले में घायल शिवदास को गंभीर हालत में पानसेमल अस्पताल लाया गया जहां अब वह सुरक्षित है। हाल ही में इस आदमखोर तेंदुए ने शनिवार रात भड़गोन में एक किशोरी पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

PunjabKesari, Leopard attack, rural, goat, leopard, pansamal tiger variance area, Madhya Pradesh News, Barwani News

बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ आदमखोर हो चुका है, वह लगातार हमले कर रहा है। उसे पकड़ने के लिए इंदौर-खंडवा से टीम बुलाई गई है। महाराष्ट्र से भी स्पेशल पिंजरे मंगाए गए हैं। घायलों को इलाज विभाग द्वारा मुफ्त करवाया जा रहा है, वहीं मृतकों के परिजनों को सहायता स्वरूप चार लाख रुपए दिए गए हैं। तेंदुआ आदमखोर हो चुका है इसलिए कानूनी रूप से जो कार्रवाई की जानी है वह टीम द्वारा की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!