Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2024 10:08 PM
श्योपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है
श्योपुर। (जेपी शर्मा): मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है, घटना रविवार शाम की है रिमझिम बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई दोनों सगे भाई कूनो नदी के पास मवेशी चरा रहे थे और बिजली की चपेट में आ गए दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।
इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि 10 साल का योगेश रावत अपने छोटे भाई आशीष के साथ मवेशी चरा रहा था यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र में आने वाले भैरोपुरा गांव की है, दोनों मृतक भैरोपुरा गांव के रहने वाले थे रविवार के दिन स्कूल की छुट्टी थी इसलिए मवेशियों को चराने के लिए गए थे।