मनरेगा में लापरवाही पर गिरी गाज! 24 सब-इंजीनियरों को नोटिस जारी

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 12:21 PM

action taken for negligence in mnrega notices issued to 24 sub engineers

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मनरेगा और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे अपूर्ण कार्यों को लेकर जिला पंचायत ने कड़ा रुख अपनाया है।

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मनरेगा और जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे अपूर्ण कार्यों को लेकर जिला पंचायत ने कड़ा रुख अपनाया है। पुराने वित्तीय वर्षों के लंबित कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न होने और स्वीकृत कार्य समय पर पूरे न कराने के मामलों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गेमें ने 24 उपयंत्रियों (सब-इंजीनियर) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

किन जनपदों के अधिकारी कार्रवाई की जद में

जनपद पंचायत बैढ़न: चंदन सिंह, जोर सिंह, राकेश शाह, संजय वर्मा, अवधेश शर्मा, ऋतुराज शुक्ला, सोनल श्रीवास्तव, रविंद्र चड़ार, रंजीत कुमार

जनपद पंचायत देवसर: अभिषेक विश्वकर्मा, सतीश पटेल, विनोद मिश्रा, विवेक कृष्ण तिवारी, राजकुमार द्विवेदी, सुमित वर्मा

जनपद पंचायत चितरंगी: अंबिका मिश्रा, ओमप्रकाश सिरोठिया, तोषण सिंह, रवि प्रकाश सिंह, संजय सिंह, रजनीश जायसवाल, संजय ताम्रकार, मुकेश पटेल, मनोज वर्मा

‘शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता’

सीईओ जगदीश गेमें ने स्पष्ट किया कि मनरेगा और जल गंगा संवर्धन अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इन योजनाओं में अनावश्यक देरी, लापरवाही या शिथिलता किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी।

तत्काल निर्देश और चेतावनी

सभी लंबित कार्य तत्काल पूर्ण किए जाएं

प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए

तय समय-सीमा में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई तय

असर की उम्मीद

इस सख्त कदम से जिले में वर्षों से अटके विकास कार्यों में तेजी, जवाबदेही और मैदानी निगरानी मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!