मॉनिटरिंग के बाद भी ग्वालियर की सड़कों से संतुष्ट नहीं दिखे सिंधिया, बोले-ऐसे काम नहीं चलेगा, हम सब पैसे लेने जाएंगे

Edited By Desh sharma, Updated: 10 Dec, 2025 10:15 PM

scindia did not appear satisfied with gwalior s roads despite monitoring

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां पर सिंधिया ने अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की और पिछले महीनों के विकास का जायजा लिया। लेकिन सड़कों की हालत के बारे में सिंधिया को निराशा ही लगी।

अंकुर जैन(ग्वालियर): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां पर सिंधिया ने अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की और पिछले महीनों के विकास का जायजा लिया। लेकिन सड़कों की हालत के बारे में सिंधिया को निराशा ही लगी।

मॉनिटरिंग के बाद भी सड़कों की हालत में ज्यादा सुधार नही-सिंधिया

बीते दो महीनों में मोहन सरकार के मंत्री, सांसद ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीधी मॉनटरिंग के बाद भी सड़कों की हालत में ज्यादा सुधार नही आया है। खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसा कह रहे है।  ग्वालियर की 163 सड़के लाल श्रेणी है,  जिनके लिए 170 करोड़ रूपए चाहिए। इसके लिए अब मोहन सरकार से पैसे लेने एक डेलिगेशन जाएगा।

सड़कों के मामले में 10 फीसदी काम भी नही हुआ-सिंधिया 

 

PunjabKesari

15 सितंबर 2025 को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र ओर राज्य सरकार के प्रोजेक्ट के साथ ग्वालियर की सड़कों पर बैठक ली। बैठक में खराब सड़कों को चिन्हित करने के आदेश दिए। फिर 3 अक्टूबर 2025 को   मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र ओर राज्य सरकार के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। सड़कों को रेड, येलो ओर ग्रीन जोन में लाया गया। अब आज की बैठक  में फिर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र ओर राज्य सरकार के प्रोजेक्ट की समीक्षा की है। लेकिन इसके बावजूद सड़कों के मामले में 10 फीसदी काम भी नही हुआ है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया भरी बैठक में कहा ऐसे काम नही चलेगा। ग्वालियर की खराब सड़कों की स्थिति एक दो नही, बल्कि 163 है, जो लाल श्रेणी में आती है, यानि बहुत खराब स्थिति में हैं। अब इन सड़कों के लिए 170 करोड़ रूपया चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक ग्वालियर शहर में करीब 10 से 12 हजार करोड़ रूपए के केंद्र ओर राज्य सरकार के प्रोजेक्ट चल रहे है। इस हिसाब से ग्वालियर का भविष्य उज्जवल है। लेकिन सड़कों की स्थिति खराब है। 

ये वो प्रोजेक्ट है, जो ग्वालियर में चल रहे है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा की है। 

1 एलीवेटेड रोड के दोनों चरण में भू-अर्जन की कार्रवाई अंतिम चरण में। पहले चरण का काम नवम्बर 2026 तक व दूसरे चरण का काम नवम्बर 2027 तक होगा पूर्ण।

2 वेस्टर्न बायपास का काम शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जनवरी माह में शुरू हो जायेगा काम।

3 जौरासी में निर्माणाधीन अम्बेडकर धाम का काम तेजी से जारी। काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश। दोनों चरण के काम जून 2027 तक होंगे पूरे

4 आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर से आगरा की 35 किलोमीटर दूरी कम होगी। भू-अर्जन के 238 करोड़ में से 117 करोड़ रुपए वितरित।

5 महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के निचले तल में जल भराव की समस्या के निदान के लिये तकनीकी विशेषज्ञों की राय लेने के निर्देश।

6 चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने पर जोर।

7 ग्वालियर शहर के 61 से 66 वार्ड की 950 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट व वार्ड-1 से 60 के लिये एक हजार करोड़ के पेयजल योजना की डीपीआर अगले शुक्रवार तक भोपाल भेजने के निर्देश।

8 महाराज बाड़ा पर शासकीय मुद्रणालय में औद्योगिक संग्रहालय का काम मौजूदा माह में होगा पूर्ण।

9 शहर की ड्रेनेज व सीवेज समस्या से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिये कार्यवार लाल-पीले-हरे चार्ट तैयार करें।

बैठक में कांग्रेस के विधायक, सरकार के मंत्री ओर महापौर मौजूद रहे, लेकिन ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह हर बार की तरह बैठक में नही थे। वहीं अब कांग्रेस के विधायक ओर महापौर कह रहे है कि  सिंधिया जी ने बैठक जरूर ली है, कह रहे है, डेलिगेशन में तौर में जाओं... हम जाएंगे भी, लेकिन उसके बाद भी कुछ नही हुआ तो सरकार को घेरेगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!