Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2025 08:39 PM

मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्ववर्ती दिग्विजय सरकार में बिजली संकट का रोमांचक अंदाज में जिक्र किया है। अपने प्रभार वाले गुना जिले में डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां गिनाने आए गोविंद सिंह राजपूत...
गुना (मिस्बाह नूर) : मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्ववर्ती दिग्विजय सरकार में बिजली संकट का रोमांचक अंदाज में जिक्र किया है। अपने प्रभार वाले गुना जिले में डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां गिनाने आए गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि दिग्विजय सरकार में डिब्बी यानी मोमबत्ती जलती थी। जबकि अब घर-घर बिजली पहुंच चुकी है। मोहन सरकार चौतरफा विकास और लोगों का जीवन बदलने वाले काम कर रही है।
आपको बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री होने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और राजनीतिक दृष्टिकोण से दिग्विजय सिंह के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालार भी हैं। सिंधिया समर्थक होने के नाते गोविंद सिंह आए दिन दिग्विजय और उनकी 23 साल पुरानी तत्कालीन सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं
इसी सिलसिले में जब गुना में उनसे वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अचानक दिग्विजय सरकार का जिक्र कर दिया। वहीं मोहन सरकार की तारीफ करते हुए गोविंद सिंह ने खासतौर पर संभाग स्तरीय बिजनेस मीट जैसे फैसलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार ने उम्मीद से बढ़कर काम किए हैं।