बिन बुलाए भोपाल आए पाकिस्तानी मेहमान, पानी की बौछार कर भगा रहे लोग

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Jun, 2020 12:16 PM

locuts attacks on madhya pradesh

पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंचा टिड्डी दल मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में आतंक मचाने के बाद अब भोपाल पहुंच चुका है। इन्हें भगाने के लिए शासन प्रशासन पूरी ताकत लगाए हुए हैं। कहीं पानी की बौछा ...

भोपाल: पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंचा टिड्डी दल मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में आतंक मचाने के बाद अब भोपाल पहुंच चुका है। इन्हें भगाने के लिए शासन प्रशासन पूरी ताकत लगाए हुए हैं। कहीं पानी की बौछार की जा रही है तो कहीं तेज आवाज से इन टिड्डियों को भगाया जा रहा है। आपको बता दें कि टिड्डियों के हमले से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि टिड्डियों से सबसे ज्यादा खतरा किसान की फसलों को ही है।
 
PunjabKesari, madhya Pradesh, Bhopal, Locuts ATtacks, Seoni, Bhopal, Chhattarpur, Punjab kesari, Pakistan

दरअसल रविवार रात राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स में टिड्डी दल ने डेरा डाल लिया। टिड्डियों का ये दल वहां आसपास कॉलोनियों में घुस गया जिसके कारण लोग डरे सहमे दिखाई दिए। जिसके बाद किसी ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। तो फायर ब्रिगेड की टीम औऱ नगर निगम ने मौके पर पहुंचकर टिड्डी दल को भगाया। आपको बता दें कि
टिड्डियों ने कॉलोनी में बने पार्क में डेरा जमा लिया है। जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछार करके भगाया जा रहा है।  

PunjabKesari, madhya Pradesh, Bhopal, Locuts ATtacks, Seoni, Bhopal, Chhattarpur, Punjab kesari, Pakistan

बता दें कि इससे पहले टिड्डियों का ये दल राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश मे प्रवेश हुआ। जिसके चलते सिवनी, मंडला, बालाघाट, देवास, आगर मालवा, कटनी, सतना, रीवा, उज्जैन और छतरपुर में किसानों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। टिड्डियों का ये दल फसलों के लिए बेहद खतरनाक होता है क्योंकि ये दल कुछ ही देर में किसान की सारी फसल को चट कर जाता है। इसको भगाने के लिए लोग पानी की बौछार, साउंड या फिर धुएं का इस्तेमाल करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!