Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Jul, 2020 06:14 PM

मुरैना जिले के थाना कैलारस पुलिस की लगातार सफलता के कारण चोरों और वारंटियों में भगदड़ शुरू हो चुकी है। मुरैना एसपी और कैलारस TI अविनाश सिंह राठौर द्वारा लंबे समय से लगाता ...
कैलारस: मुरैना जिले के थाना कैलारस पुलिस की लगातार सफलता के कारण चोरों और वारंटियों में भगदड़ शुरू हो चुकी है। मुरैना एसपी और कैलारस TI अविनाश सिंह राठौर द्वारा लंबे समय से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते एक साल से 5 हजार का फरार चल रहा ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया।

मुरैना SP अनुराग सुजानिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना कैलारस क्षेत्र में चार जुलाई को बाबुकापुरा सैमई गांव से चोरी गई मोटर साइकिल को जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। फरियादी राहुल जाटव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसने अपने घर के बाहर अपनी नई मोटरसाइकल को खड़ी की थी लेकिन किसी अज्ञात शख्स ने उसके बाइक चुरा ली। जिसके बाद फरियादी ने कैलारस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। रिपोर्ट लिखने के बाद आरोपी कमल रजक बामचोली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि आरोपी पर पहले भी कैलारस गांव में एक शख्स सत्यवीर गौतम की हत्या के बाद मामला दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस के हाथ न आ पाने के कारण उस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी अविनाश राठौर ने मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार आरोपी सोवरन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।