Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Aug, 2025 02:53 PM

जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी इलाके में कुछ बदमाश खुलेआम हथियार लहराते हुए गलियों में घूमते नजर आए
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी इलाके में कुछ बदमाश खुलेआम हथियार लहराते हुए गलियों में घूमते नजर आए। इन युवकों ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर इलाके में खौफ फैलाने की कोशिश की।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि युवकों का मकसद वीडियो के जरिए दहशत फैलाना था।
लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।