राज्य में बड़ा फेरबदल, 23 से ज्यादा अधिकारियों का तबादला, देखिए किसे मिली कौनसी जिम्मेदारी!

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2026 12:34 PM

major shake up in state 23 officers transferred see who got which role

राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू होते ही गृह विभाग ने बड़ा कदम उठाया है।

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू होते ही गृह विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। देर रात जारी आदेशों में 24 पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। जिले की पुलिसिंग को अब जोन और शाखाओं में विभाजित कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया गया है।

एएसपी स्तर की बड़ी तैनाती:

ASP सिटी तारकेश्वर पटेल – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जिला पुलिस (मध्य)

राहुल देव शर्मा – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जिला पुलिस (पश्चिम)

ASP ग्रामीण आकाश मरकाम – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जिला पुलिस (उत्तर)

विवेक शुक्ला और डीआर पोर्ते – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात)

क्राइम, साइबर और हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी:

गौरव मंडल और अनुज गुप्ता – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर)

अर्चना झा – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (हेडक्वार्टर, प्रशिक्षण, डीएसपी, आजाक, सीएडब्ल्यू)

सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) की नई तैनाती:

सिविल लाइन: रमाकांत साहू

कोतवाली: दीपक मिश्रा

पुरानी बस्ती: देवांश सिंह राठौर

राजेंद्रनगर: नवनीत पाटिल

उरला: पूर्णिमा लामा

अन्य प्रमुख एसीपी:

यातायात – सतीश ठाकुर, सुरेंद्र साय पैकरा, रमेश कुमार ऐरेवार, सीमा अहिरवार भास्कर

क्राइम एवं साइबर – संजय कुमार सिंह, नरेश पटेल

हेडक्वार्टर/प्रशिक्षण/डीएसबी – ज्योत्सना चौधरी

आजाक – नंदिनी ठाकुर

सीएडब्ल्यू – रूचि वर्मा, निकिता तिवारी

पुलिस लाइन – निलेश द्विवेदी

इस नई तैनाती के बाद रायपुर पुलिस अब और संगठित, तेज़ और जिम्मेदार बनकर शहर की सुरक्षा में जुट जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!