PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा से पहले सवालों में घिरा प्रशासन, अस्थायी हेलीपैड की लागत पर PWD का गोलमोल जवाब

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Dec, 2025 12:33 PM

mandla news questions over pm shri helipad

मंडला जिले के टाटरी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल द्वारा PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया जाना है। लेकिन उद्घाटन से पहले ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मंडला (अरविंद सोनी): मंडला जिले के टाटरी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज प्रभारी मंत्री दिलीप जैसवाल द्वारा PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया जाना है। लेकिन उद्घाटन से पहले ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रशासन ने टाटरी स्थित रेशम उद्योग केंद्र परिसर में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए चबूतरा नुमा अस्थायी हेलीपैड का आनन-फानन में निर्माण करा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस निर्माण पर आई लागत को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री से सवाल किए गए, तो उन्होंने साफ जवाब देने से बचते हुए कहा कि स्थान प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया था। वहीं लागत के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन से पूछकर जानकारी दी जाएगी।

सबसे बड़ा सवाल यही है कि बिना लागत बताए निर्माण कैसे कराया गया? क्या निर्माण में नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया गया? अगर सब कुछ नियमानुसार है, तो संबंधित फाइलें और दस्तावेज सार्वजनिक क्यों नहीं किए जा रहे? स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि राजनीतिक कार्यक्रमों की आड़ में प्रशासनिक अधिकारी जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं, और जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालकर मामले को टालने की कोशिश की जा रही है।

जनता का सवाल साफ है कि ‘जब जनता के पैसों से निर्माण हुआ है, तो उसकी लागत सार्वजनिक क्यों नहीं की जाती?’ फिलहाल इस पूरे मामले में न तो प्रशासन की ओर से और न ही PWD विभाग की तरफ से कोई स्पष्ट और लिखित बयान सामने आया है। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कब तक स्थिति स्पष्ट करते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!