Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 08:43 PM
![meeting in indore regarding the investor summit to be held in bhopal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_40_149939931112-ll.jpg)
मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देशय से 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देशय से 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी तेजी से हो रही है। इसी को लेकर आज MPIDC के द्वारा रेसीडेंसी कोठी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इंदौर जिले में नए उद्योग स्थापित करने और भविष्य की योजनाओं को लेकर सुझाव लिए गए।
बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने इन्वेस्टर समिट के दौरान इंदौर को कैसे लाभ मिले इसके लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इस बैठक के माध्यम से सभी को इन्वेस्टर समेत की जानकारी भी दी गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_43_103798953p.jpg)
इस बैठक के माध्यम से इंदौर के उद्योगपतियों को भी इन्वेस्टर समिट में शामिल होने और निवेश करने की जानकारी दी गई। कुल मिलाकर इस बैठक का मकसद, भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट का इंदौर को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे मिले इस पर केन्द्रित था।