Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Nov, 2025 01:42 PM

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-347 पर बन रहे खरगोन बाईपास का अचानक निरीक्षण किया।
खरगोन। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-347 पर बन रहे खरगोन बाईपास का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कई गंभीर त्रुटियां सामने आईं, जिन पर मंत्री ने मौके पर ही कठोर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण यंत्री विजय सिंह पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं उपयंत्री और सुपरविजन कंसल्टेंट ICON के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
निरीक्षण में सामने आई बड़ी खामियां
तकनीकी परीक्षण के दौरान बाईपास के चार स्थानों पर DBM की मोटाई तो मानक अनुसार पाई गई, लेकिन सड़क की कॉम्पेक्शन क्वालिटी बेहद खराब मिली। शोल्डर पर उपयोग किया गया पत्थर भी निर्धारित 50 mm आकार से काफी बड़ा पाया गया, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सीधा प्रश्नचिह्न था। इसके अलावा सैंपलिंग के दौरान मानक बैग उपलब्ध न होने को मंत्री ने गंभीर लापरवाही माना।
मंत्री ने लिया सख्त एक्शन
रात में ही अधीक्षण यंत्री को सस्पेंड करते हुए उपयंत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता (NH) को निर्देश दिए गए। सुपरविजन में गड़बड़ी मिलने पर कंसल्टेंट ICON पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता पर मंत्री का स्पष्ट संदेश
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस अधिकारी या एजेंसी की गलती मिलेगी, उसके खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी।
PWD विभाग में हलचल
रात के इस औचक निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर मंत्री की सख्ती अब सभी इंजीनियरों और एजेंसियों के लिए स्पष्ट संदेश बन गई है।