जातिगत जनगणना पर मंत्री उषा ठाकुर का तंज, कांग्रेसी नेताओं को बताया चुनावी हिंदू

Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2023 04:38 PM

minister usha thakur taunts on caste census

खंडवा में आज करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन करने पहुंची कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

खंडवा (निशात सिद्दीकी): खंडवा में आज करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन करने पहुंची कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह वामपंथी कांग्रेसी जिन्होंने 65 वर्ष सिवाय तुष्टीकरण के कुछ नहीं किया, जिन्होंने समाज की एकता अखंडता को छिन्न भिन्न करने के अलावा कोई काम नहीं किया। कभी ये कांग्रेसी भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह कहने वाले लोगों के साथ खड़े हो जाते हैं, कभी सीमा पर की गई कार्रवाई का प्रमाण मांगते हैं। इन देश द्रोहियों को किसी से कोई प्रश्न पूछने का कोई हक नहीं है।
PunjabKesari

हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर पहले से कह कर गए थे जिस दिन इन वामपंथियों, कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे। उन जनेऊ धारियों से पूछिए कि जनेऊ के तीन जो धागे है वो किन गुणों के धोतक है। जनेऊ किस कंधे पर पहना जाता है किस कंधे उतारा जाता है यह उन्हें नहीं पता। एक प्रार्थना तो सम्मानपूर्वक आत्मा से स्मरण करके प्रभु को सुना दो। जो नकली और चुनावी हिंदू है समाज को इनसे बचने की जरूरत है।

बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि टिकट एक होता है मांगने वाले 25 होते हैं। 25 को टिकट नहीं मिल सकता। कोई अगर निजी स्वार्थ में डूब कर कुछ भी अलाप करे तो उसका कोई औचित्य नहीं होता।

जातिगत जनगणना को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जातिगत गणना यह सब समाज पर कोई ठीक स्थिति दिखाई नहीं देती। मनुष्य मात्र परमपिता परमेश्वर की संतान है। हम सभी लोग भारत मां के पुत्र पुत्रियां हैं। आपस में भाई बहन है। जातिगत जनगणना कराकर राग द्वेष और वैचारिक मतभेद ही पनपेगा। मेरी तो प्रार्थना है कि कौम को अब कबीलों में मत बांटिए। ये सफर चंद मीलों में मत बांटिए। एक नदी की तरह है मेरा वतन, इसको तालों और झीलों में मत बांटिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!