Edited By meena, Updated: 16 Feb, 2023 04:16 PM

छतरपुर जिले के थाना बड़ामलहरा अंतर्गत गांव कम्मोदपुरा के कमलेश ने अपनी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के थाना बड़ामलहरा अंतर्गत गांव कम्मोदपुरा के कमलेश ने अपनी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। कमलेश का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भाग गई है। कमलेश अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नि को खोजने की गुहार लगाई है।
कमलेश अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पत्नि खरगी उर्फ हल्लीबाई अहिरवार बड़ामलहरा अस्पताल बच्चे का आधार कार्ड बनवाने गई थी जहां से वह लौटकर वापिस नहीं आयी है। पति कमलेश द्वारा बड़ामलहरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। कमलेश ने बताया कि उसकी पत्नि को गांव का ही राकेश अहिरवार तनय हरिराम अहिरवार उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। बताया कि पहले भी उसकी पत्नि को राकेश अहिरवार भगा ले गया था लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी पत्नि वापस आ गई थी।