Edited By Himansh sharma, Updated: 22 May, 2024 02:36 PM
ग्वालियर वन रेंज में मादा चीता वीरा का मूवमेंट देखा गया है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर वन रेंज में मादा चीता वीरा का मूवमेंट देखा गया है। आपको बता दें की वीरा ने रेहट के वन क्षेत्र में एक बार फिर बकरी का शिकार किया है। वन विभाग की टीम भी लगातार मादा चीता वीरा की निगरानी कर रही है। मादा चीता वीरा कूनो से बाहर घूम रही है और अब ग्वालियर के भंवरपुरा के जंगल में पहुंच गई है। वीरा ने रेहट के वन क्षेत्र में एक बार फिर बकरी का शिकार किया है। इससे पहले भी मादा चीता वीरा बकरी का शिकार यहां पर कर चुकी है।
इस से पहले वीरा भंवरपुरा फिर डाबका और अब रेहट में दिखाई दी है कूनो नेशनल पार्क की टीम भी अब मादा चीता पर नजर बनाए रखी हुई है और गर्मी के मौसम को देखते हुए वाइल्डलाइफ डॉक्टर भी वीरा के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। आपको बता दें की एक वीडियो भी सामने आया था। यह वीडियो ग्वालियर जिले के भंवरपुरा क्षेत्र का था, यहां पर मादा चीता वीरा पेड़ के नीचे बैठी हुई दिखाई दे रही थी।