Mp Election: BJP-कांग्रेस के बागी उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं दोनों के समीकरण

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Nov, 2018 04:48 PM

mp election bjp cong rebel may become big trouble

प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां कांग्रेस-बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंक रही हैं। वहीं पार्टी से नाराज होकर बागी तेवर दिखाने वाले उम्मीदवार दोनों पार्टियों के लि...

भोपाल: प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां कांग्रेस-बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंक रही हैं। वहीं पार्टी से नाराज होकर बागी तेवर दिखाने वाले उम्मीदवार दोनों पार्टियों के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं। प्रदेश में करीब 15 सीटों पर बागी उम्मीदवार उतरेंगे। जिससे चुनाव में उलटफेर की संभावना बढ़ चुकी है। बागी उम्मीदवारों की सूची में कई नाम एसे भी हैं जो, किसी भी बड़े प्रत्याशी या मंत्री को हरा सकते हैं।

इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता टिकट कटने के कारण बागी हो गए हैं, और निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं।
 
बीजेपी के बागी नेता...

  • बीजेपी से नाराज वरिष्ठ नेता सरताज सिंह टिकट कटने से नाराज होकर कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल किया है।

    PunjabKesari
     
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साले संजय सिंह मसानी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने वारासिवनी से नामांकन दाखिल किया है। 

    PunjabKesari
     
  • ग्वालियर की पूर्व महापौर और वरिष्ठ नेत्री समीक्षा गुप्ता ने भी ग्वालियर दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

    PunjabKesari
     
  • बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री पद्मा शुक्ला ने विजयराघव से कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है।

    PunjabKesari
     
  • उज्जैन की बड़नगर विधानसभा में भी बीजेपी ने भारी विरोध के कारण नामांकन के अंतिम समय में यहां से प्रत्याशी जितेंद्र पंड्या का टिकट काटकर संजय शर्मा को उम्मीदवार बना दिया है। जिससे जितेन्द्र पंड्या पार्टी का अब खुलकर विरोध कर रहे हैं।
  • भिंड से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भी बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल किया है।

    PunjabKesari
     
  • बीजेपी के टिकट पर पांच बार से सांसद और दो बार विधायक रहे रामकृष्ण कसमरिया ने एक साथ दो विधानसभा से नामांकन दाखिल कर दिया है, इन्होंने दमोह और पथरिया से पर्चा भरा है। जिससे पार्टी मुसीबत में पड़ चुकी है। 

    PunjabKesari
     
  • बीजेपी के पुर्व विधायक बाबूलाल मेवरा टिकट न मिलने से नाराज होकर बीएसपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने विजयपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है।
  • बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा ने भी लहार में पार्टी से नाराज होकर बीएसपी की टिकट पर पर्चा दाखिल किया है।
  • करेरा विधानसभा से दूसरी बार टिकट न मिलने से नाराज रमेश खटीक ने बीजेपी को छोड़ सपाक्स के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है।

    PunjabKesari
     
  • सीहोर विधानसभा से बीजेपी नेत्री ऊषा सक्सेना ने भी भाजपा को छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भर दिया है।
    PunjabKesari
     
  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी ने सपाक्स पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने शमशाबाद से फार्म भरा है। उनकी बेटी को बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से वे बेहद नाराज थे।

    PunjabKesari

कांग्रेस के बागी प्रत्याशी...

  • ग्वालियर दक्षिण सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक से नाराज भगवान सिंह भी अब बागी तेवर अपना रहे हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भर दिया।
  • श्योपुर से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजराज चौहान भी टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।
  • ग्वालियर ग्रामीण सीट से कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज साहब सिंह गुर्जर ने बीएसपी की ओर से पर्चा दाखिल किया है।
  • झाबुआ विधानसभा से पूर्व विधायक जेवियर मेढ़ा भी टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन उनकी जगह सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दे दिया गया। अब इससे नाराज होकर जेवियर मेढ़ा ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं। और उन्होंने भी इसी सीट से पर्चा दाखिल किया है।
  • पुष्पराजगढ़ सीट से कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह अपनी ही पार्टी के विरोध में हो गए।
  • नीमच जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मधु बंसल भी टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय फार्म भर दिया। 
  • सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओमसिंह भाटी ने निर्दलीय फार्म भरा।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!