MP को मिली इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन की सौगात, CM मोहन ने रेल मंत्री का किया धन्यवाद

Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2024 06:09 PM

mp gets the gift of indore manmad new railway line

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन की बड़ी सौगात मध्यप्रदेश को दी है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन की बड़ी सौगात मध्यप्रदेश को दी है। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट को लेकर भविष्य की योजना बनाई गई।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को आश्वस्त किया है कि इस महत्वकांशी योजना में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। जमीन अधिग्रहण के अलावा स्टेशन के निर्माण में भी पूरा सहयोग किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 18000 करोड़ की इंदौर-मनमाड योजना वर्षों से लंबित थी लेकिन आज डबल इंजन की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए यह सौगात दी है। यह लाइन शुरू होने से प्रदेश में कई क्षेत्र जो रेल से वंचित थे वहां के लोगों को फायदा मिलेगा और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच रेल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी और व्यवसायिक गति को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद भी दिया है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट को लेकर आश्वस्त किया है की 4 वर्षों के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी बात को मीडिया के सामने रखा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!