खैरागढ़ घूमने आया था पर्यटक, मिला संदिग्ध हालात में शव – हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस

Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 12:07 PM

mysterious death in khairagarh raised a mountain of questions

शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार जय स्तंभ चौक पर स्थित आशीष लॉज में गुरुवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई

खैरागढ़। (हेमंत पाल): शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार जय स्तंभ चौक पर स्थित आशीष लॉज में गुरुवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब लॉज के कमरा नंबर 306 से एक युवक का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ। युवक का शव बाथरूम में चादर से बने फंदे पर लटका मिला, जिससे पूरा इलाका सनसनी से भर गया। मृतक की पहचान करण पाल (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रायपुर के सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 का रहने वाला था।

30 अगस्त को करण पाल ने लॉज में आकर रूम नंबर 306 बुक कराया। लॉज मैनेजर के मुताबिक उसने खुद को "घूमने आया पर्यटक" बताया था। शुरुआत में सब सामान्य था। 1 सितंबर को आखिरी बार करण को लॉज से बाहर जाते देखा गया, लेकिन इसके बाद वह कभी बाहर नहीं निकला। कमरा लगातार बंद रहा।

जब 4 सितंबर की रात लॉज के स्टाफ ने रूटीन जांच में दरवाज़ा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। 5 सितंबर सुबह संदेह बढ़ने पर कर्मचारियों ने मैनेजर की मदद से दरवाज़ा तोड़ा – और अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए। बाथरूम में करण का शव चादर से लटका हुआ मिला।

चौकाने वाली बात: कमरे से कोई सामान नहीं मिला!

सबसे रहस्यमयी पहलू यह है कि लॉज के कमरे से कोई बैग, कपड़े, दस्तावेज या निजी सामान बरामद नहीं हुआ। केवल एक पुराना कीपैड मोबाइल मिला है, जिससे पुलिस को कॉल डिटेल्स निकालने की उम्मीद है। यह सवाल अब सबसे बड़ा है।

PunjabKesariआत्महत्या या हत्या? जांच के घेरे में कई पहलू

हालांकि पुलिस इसे पहली नज़र में आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन जिस तरह से कमरे से कोई भी निजी सामान नहीं मिला और चादर का फंदा बना हुआ मिला, वह कई सवाल खड़े करता है। पुलिस ने अभी तक हत्या या साज़िश की संभावना से इनकार नहीं किया है।

कमरे को सील कर दिया गया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ और बातें साफ हो सकती हैं। पुलिस अब करण के कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया गतिविधि और रायपुर में उसकी पारिवारिक स्थिति की भी गहराई से जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में चर्चा, लॉज में डर का माहौल

इस घटना के बाद आशीष लॉज में ठहरे अन्य मेहमानों में भी भय का माहौल है। कुछ लोगों ने कमरे शिफ्ट कर लिए, तो कुछ ने लॉज ही छोड़ दिया। वहीं खैरागढ़ शहर में यह मामला चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं – कोई इसे आत्महत्या बता रहा है, तो कोई हत्या या ब्लैकमेलिंग का शिकार।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!