Edited By meena, Updated: 18 Mar, 2025 07:19 PM

पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आये हुए हैं...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आये हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ रंगों का त्योहार होली पर जमकर जश्न मनाया। वहीं इस दौरान उनका एक बयान जमकर सुर्खिया बंटोर रहा है। दरअसल मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में नकुलनाथ भी शामिल हुए थे। सबसे पहले तो उन्होंने कांग्रेसियों के साथ जमकर होली खेली और सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी।
इसी दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा यह होली मिलन समारोह तो एक शुरुआत है। आप अगले साल देखिएगा यह मिलन समारोह और भी भव्य होगा। मैं हमेशा कहता हूं- यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। इस दौरान में वह जमकर थिरकते हुए नजर आए और फागुन के गानों पर ढोल मंजीरा भी बजाते हुए दिखाई दिये। उनका यह अनोखा अंदाज का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।