रणजी क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास, IPL  में दिखाया था जलवा

Edited By shahil sharma, Updated: 15 Feb, 2021 07:11 PM

naman ojha retired from all formats of cricket

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों को छोड़ने का फैसला लिया है। नमन ओझा ने भारत की ओर से एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। अपने...

इंदौर (गौरव कंछल): भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों को छोड़ने का फैसला लिया है। नमन ओझा ने भारत की ओर से एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं।

PunjabKesari

अपने संन्यास की घोषणा के दौरान नमन ओझा भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते रहेंगे। ओझा ने अपना इकलौता टेस्ट मैच 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। ओझा के नाम 146 फर्स्ट क्लास मैच भी दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने  41.67 की औसत से 9753 रन बनाए।

PunjabKesari

इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 219 रन का रहा। इसके अलावा उन्होंने 143 लिस्ट-ए मैचों में 32.65 की औसत से 4278 रन बनाए। वहीं, ओझा आईपीएल में अपने खेल से प्रभावित कर चुके हैं। आईपीएल में नमन ओझा ने 113 मैच खेले हैं। वहीं, आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 94 रन रहा है।

ओझा ने संन्यास लेने का कारण कमर दर्द को बताया है। हालांकि ओझा ने कहा कि वे ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। बता दें कि रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड भी नमन ओझा के नाम है। उन्होंने विकेट के पीछे 351 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!