Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2022 11:32 AM

बालाघाट में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी। घटना मलाजखंड थाना के पाथरी चौकी अंतर्गत जगला ग्राम की है जहां लालू धुर्वे की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही...
बालाघाट(हरीश लिलहरे): बालाघाट में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी। घटना मलाजखंड थाना के पाथरी चौकी अंतर्गत जगला ग्राम की है जहां लालू धुर्वे की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में लालू धुर्वे की हत्या की है। शव के पास पर्चे भी फेंके मिले हैं जिनमें मुखबिरी का जिक्र है। यह पर्चे भारत की कमयूनिष्ट पार्टी (माओवादी) मलाजखंड एरिया कमेटी द्वारा जारी किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।