Edited By meena, Updated: 20 Mar, 2025 05:04 PM

नीमच पुलिस ने ऑपरेशन आई के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है...
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच पुलिस ने ऑपरेशन आई के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की वारदात को ट्रेस किया। आरोपी राजगढ जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 5 किलो चांदी के आभषूण व 30 ग्राम सोना जब्त किए हैं। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि बीते एक वर्ष के दौरान शहर की कॉलोनी से लेकर प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज का जाल बिछाया था। घटनास्थल व आम रास्ते पर बदमाश कैमरों में कैद हो गया और सीसीटीवी फुटेज व वीडियों के आधार पर नीमच पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई।
एसपी अंकित जायसवाल ने कुछ दिन पहले टीचर कॉलोनी में हुई एक ज्वेलर्स के घर चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन आई के माध्यम से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से घटनास्थल व इसके आसपास के क्षेत्र, बस स्टैंड पर देखा गया। इनकी फुटेज को प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को सर्कुलेट किया गया। इसके आधार पर मध्यप्रदेश के राजगढ के आरोपी की पुष्टि हुई। आरोपी राधेश्याम पिता मांगीलाल तंवर उम्र 50 वर्ष निवासी छापीहेड़ा जिला राजगढ मध्यप्रदेश को पकड़ा। उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को कबूला। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 30 ग्राम सोना, 5 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण और 7 हजार रूपए नकदी जब्त किए है। अन्य जगहों की चोरी की वारदातों के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है। चोरी करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला लोहे का सरिया भी पुलिस ने जब्त किया है।