यातायात का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे नीमच SP, बिना सीट बैल्ट दिखे ADM के सुरक्षाकर्मी-चालक, जमकर लगाई क्लास

Edited By meena, Updated: 05 Nov, 2022 06:30 PM

neemuch sp arrived to take a sudden inspection of the traffic

नीमच शहर में आज अचानक स्कूल के बच्चों के साथ नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा और एडिशनल एसपी सुंदर कनेश नीमच के फव्वारा चौक पर पहुंचे।  उनके साथ यातायात थाने के प्रभारी सूबेदार मोहन भारवत और यातायात पुलिस का अमला मौजूद था।

नीमच(सिराज खान): नीमच शहर में आज अचानक स्कूल के बच्चों के साथ नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा और एडिशनल एसपी सुंदर कनेश नीमच के फव्वारा चौक पर पहुंचे।  उनके साथ यातायात थाने के प्रभारी सूबेदार मोहन भारवत और यातायात पुलिस का अमला मौजूद था। इस मौके पर कई लोग बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन से वहां से निकल रहे थे जिन्हें रोक कर हेलमेट लगाने के लिए समझाईश दी गई। इस अवसर पर एसपी खुद लोगों को रोक कर हेलमेट उपयोग करने का बोल रहे थे। एसपी ने खुद जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे उन लोगों पर चलानी कार्यवाही करवाई।

PunjabKesari

इस दौरान नीमच एडीएम की गाड़ी वहां से गुजरने पर उसमें बैठे सुरक्षा कर्मी और चालक को रोका और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एसपी ने खुद उनको समझाया और आइंदा ऐसे वाहन चलाने पर कार्यवाही करने की बात कही।

नीमच एसपी सुरज कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की कि आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट लगाएं, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाए, और ये अपनी दिनचर्या में आदत बना लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!