Edited By meena, Updated: 13 Apr, 2023 01:21 PM

डबरा शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाला सराफा बाजार में दो पड़ोसियों में सड़क पर थूकने को लेकर विवाद हो गया
डबरा (भरत रावत) : डबरा शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाला सराफा बाजार में दो पड़ोसियों में सड़क पर थूकने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर भाजपा के पूर्व मंत्री एवं बूथ प्रभारी की डंडे लात घुसा से धुनाई कर दी जिसकी शिकायत लेकर भाजपा मंत्री थाने पहुंचा। जहां शिकायती आवेदन देकर मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज करने बात कही।
दरअसल मामला शहर के सराफा बाजार का है जहां बालाजी ज्वेलर्स एवं मनीष ज्वेलर्स के बीच सड़क पर थूकने को लेकर झड़प हो गई जिसमें बालाजी ज्वेलर्स के विवेक सोनी, रामू सोनी और पिता गोपाल सोनी ने एक राय होकर मनीष ज्वेलर्स के संचालक और बीजेपी के पूर्व मंत्री एवं भाजपा बूथ प्रभारी के साथ मिलकर जमकर लात घूसों व डंडों से मारपीट कर दी। इसकी शिकायत पूर्व मंत्री ने थाने में की है। मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है।