Edited By meena, Updated: 21 Jul, 2022 07:23 PM

आगर मालवा में चुनाव परिणाम के बाद घर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला मामले में जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में इस मामले में बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।
आगर मालवा(सय्यद जाफर हुसैन): आगर मालवा में चुनाव परिणाम के बाद घर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला मामले में जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में इस मामले में बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने हमले के आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने मुनादी कराई गई है, अन्यथा बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़ने की चेतावनी दी गई है। मुनादी के बाद आरोपियों के परिजनों ने स्वयं ही अवैध अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि आगर मालवा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर 26 वर्षीय बजरंग दल प्रखंड संयोजक आयुष माली पर जानलेवा हुआ था। हमले के बाद पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आ चुका है। कोतवाली थाना आगर में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अपर कलेक्टर रवि सिंह, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया सहित आला अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक के बाद शहर में प्रशासन ने मुनादी कराई है कि बस स्टैंड से नूरानी होटल के सामने तक किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन हटाने की कार्यवाही करेगा। मुनादी के बाद अतिक्रमणकर्ता स्वयं अपनी गुमटियां हटाने में लगे है।