कांग्रेस के टिकट मिलने की चर्चा पर बोलीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, जो मेरी विचारधारा से मेल खाएगा, उसी पार्टी को जॉइन करूंगी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Oct, 2023 07:33 PM

on the discussion of getting congress ticket

इस्तीफा मंजूरी की मांग को लेकर न्याय पद यात्रा निकाल रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की यात्रा सोमवार को बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी पहुंची। इस दौरान सामाजिक संस्था के लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं न्याय पदयात्रा घोड़ाडोंगरी नगर के विभिन्न वार्डों में...

बैतूल (विनोद पातरिया): इस्तीफा मंजूरी की मांग को लेकर न्याय पद यात्रा निकाल रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की यात्रा सोमवार को बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी पहुंची। इस दौरान सामाजिक संस्था के लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं न्याय पदयात्रा घोड़ाडोंगरी नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंची।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Nisha Bangre, BJP, Congress, Politics

घोड़ाडोंगरी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान निशा बांगरे में कहां की जो मेरी विचारधारा से मेल खाएगा, जिसमें मैं अपनी विचारधारा के साथ काम कर सकूंगी उसी पार्टी को ज्वाइन करूंगी। वहीं कांग्रेस के टिकट मिलने की चल रही चर्चाओं पर निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वह तो आने वाला समय बताएगा जब उसकी सूची निकलेगी।

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर आमरण अनशन करूंगी। ये आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा। जब तक मेरा इस्तीफा मंजूर नहीं हो जाए, या अपने प्राण त्याग न दुं। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि यहां एक अन्याय के खिलाफ लड़ाई है। एक तरफ मध्य प्रदेश शासन लाडली बहन की बात करती है। महिला को आरक्षण देने की बात कर रही है, लेकिन दूसरी ओर मध्य प्रदेश शासन का दूसरा चेहरा भी दिखाई दे रहा है। जिसमें एक सशक्त महिला को परेशान भी किया जा रहा है। जिस तरह से मेरा त्यागपत्र मंजूर नहीं किया जा रहा है, जिस तरह मेरे खून में देशभक्ति की भावना है। हम देश की सेवा करना चाहते हैं। जिस तरह लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है ,जिसके खिलाफ हम आवाज उठाना चाहते हैं जिस तरह मुझे चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है। अगर हमें प्रशासन, मध्य प्रदेश शासन और न्यायपालिका को गुमराह करके न्याय नहीं मिलेगा तो हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!