जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं’ - नरोत्तम मिश्रा ने किस पर किया शायराना सियासी वार ?

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2025 01:36 PM

on whom did narottam mishra make a poetic political attack

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से भाजपा विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर अपने बेबाक और तीखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से भाजपा विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर अपने बेबाक और तीखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। भोपाल जाते समय ट्रेन में रिकॉर्ड हुआ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शायराना लहजे में विरोधियों पर जमकर तंज कसते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में नरोत्तम मिश्रा कहते सुनाई देते हैं -  “जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं…”

PunjabKesariइस एक पंक्ति ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। अपने चुटीले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले नरोत्तम मिश्रा ने बिना किसी दल का नाम लिए विपक्ष की नीतियों, बयानबाजी और राजनीतिक हैसियत पर सीधा हमला बोला है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा का यह अंदाज नया नहीं है। इससे पहले भी वे कई मंचों पर शायरी और व्यंग्य के जरिए विरोधियों को घेरते रहे हैं। उनके समर्थकों को यह अंदाज जहां काफी पसंद आता है, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक मर्यादा से जोड़कर देख रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर भी तेज हो गया है। भाजपा खेमे में जहां इसे “सटीक और करारा जवाब” बताया जा रहा है, वहीं विपक्ष इसे अनावश्यक बयानबाजी करार दे रहा है।

फिलहाल नरोत्तम मिश्रा का यह शायराना हमला सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है और आने वाले दिनों में इस पर सियासी बयानबाज़ी और तेज होने के आसार हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!