Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jan, 2026 06:14 PM

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज यूजीसी के फैसले के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज यूजीसी के फैसले के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ब्राह्मण सभा समेत कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के फैसले को काला कानून बताते हुए जमकर विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों ने अलकापुरी से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। रैली के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और यूजीसी के खिलाफ नारेबाजी की गई। आंदोलन को देखते हुए पूरे मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन प्राप्त किया और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।