Edited By Devendra Singh, Updated: 30 Oct, 2022 02:00 PM

सागर में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 2 युवकों ने मिलकर एक युवक पर हेलमेट से उसकी हत्या कर दी।
सागर (देवेंद्र कश्यप): आज कल लोग मामूली बात पर किसी की भी हत्य़ा करने के लिए ऊतारू हो जाते हैं। ताजा मामला सागर के मकरोनिया से सामने आया है। यहां मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 2 युवकों ने मिलकर एक युवक पर हेलमेट से उसकी हत्या कर दी। हालांकि हमला में युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हेलमेट से हुई हत्या के बाद इलाके में लोग सन्न हैं।
हेलमेट से हमला कर उतारा मौत के घाट
मकरोनिया थाना प्रभारी ने बताया कि मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतक माधव चढ़ार का उसकी के इलाके में रहने वाले जीतू और वृंदावन अहिरवार से विवाद हुआ था।विवाद में माधव चढ़ार पर जीतू अहिरवार और वृंदावन अहिरवार ने हेलमेट से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसे गंभीर हालत में पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे भोपाल रेफर कर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने पहले धारा 307 के तहत 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था लेकिन अब युवक की इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है।