Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Sep, 2024 06:54 PM
जिले में बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बगवा गांव में जमीनी विवाद में युवक मुकेश की हत्या का मामला सामने आया है,
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बगवा गांव में जमीनी विवाद में युवक मुकेश की हत्या का मामला सामने आया है, आपको बता दें पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों को करीला की पहाड़ी से पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, कछुवाहा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम बलराम, रामबाबू ,विजय, मोहन घनश्याम और संजीव हैं।
यह सभी आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे घटना गुरुवार - शुक्रवार की रात की है। मुकेलेश विवादित जमीन पर फसल कटाई करवाने के लिए गया था। तभी पांच आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया था और वह घायल हो गया था बहादुरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी, मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया था।