Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2025 05:25 PM

मध्यप्रदेश के नीमच जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है।
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्यप्रदेश के नीमच जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवानिया चौकी के ग्राम राजनगर मोरवन में बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे बंजारा समाज के एक युवक ने जहर गटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने साफ शब्दों में कहा कि “मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं।
मृतक की पहचान रोडमल पिता रूपलाल बंजारा (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम रोडमल ने घर में ही सल्फास की गोलियां खा लीं। इससे पहले वह एकांत स्थान पर गया, जहां उसने वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी पीड़ा बयां की। वीडियो में उसने कहा कि किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह बीमारी से बेहद परेशान हो चुका है।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण लंबी बीमारी और मानसिक तनाव बताया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक सहयोग की कितनी आवश्यकता होती है।