Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2025 07:11 PM

छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने इलाज के बहाने युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत में आरोपी द्वारा अंबिकापुर से जशपुर लाते समय जंगल में युवती के साथ जबरन अनाचार किए जाने का...
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने इलाज के बहाने युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत में आरोपी द्वारा अंबिकापुर से जशपुर लाते समय जंगल में युवती के साथ जबरन अनाचार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अंबिकापुर की रहने वाली है और घर-घर जाकर घरेलू काम करती है। करीब एक वर्ष पूर्व वह अंबिकापुर स्थित एक मंगल भवन में आयोजित आयुर्वेदिक डॉक्टरों की बैठक में अपने पैर के इलाज के लिए गई थी। वहीं उसकी पहचान राम प्रताप सिंह (31 ) से हुई, जिसने खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताया और इलाज के नाम पर उससे संपर्क बनाए रखा।
आरोपी 14 दिसंबर को युवती को यह कहकर जशपुर चलने को कहा कि उसके वरिष्ठ डॉक्टर वहां आ रहे हैं और बेहतर इलाज कराया जाएगा। आरोपी युवती को मोटरसाइकिल से अंबिकापुर से जशपुर ले जा रहा था। इसी दौरान कांसाबेल से कुछ दूरी पर जंगल में लघुशंका का बहाना बनाकर उसने वाहन रोका और मौका पाकर युवती को झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी दी और उसे जशपुर की ओर ले जाने लगा।
कुनकुरी के पास एक होटल पर युवती ने पानी पीने का बहाना बनाया। इसी दौरान आरोपी के फोन पर व्यस्त होने का लाभ उठाकर उसने होटल संचालक को पूरी घटना की जानकारी दी। होटल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराते हुए उसे हिरासत में ले लिया। इस सिलसिले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण और जांच के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।