Edited By meena, Updated: 07 Jun, 2023 06:24 PM

रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के बड़े खिलाड़ी मन्नू नत्थानी को हिरासत में ले लिया है
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के बड़े खिलाड़ी मन्नू नत्थानी को हिरासत में ले लिया है। पंडरी पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना पर यह कार्रवाई की। सूचना के आधार पर पुलिस ने मन्नू नत्थानी के अशोका रतन स्थित घर पर दबिश दी। वहां से ऑनलाइन सट्टा मशीन समेत कई लैपटॉप, मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस मन्नू को हिरासत में लगभग 3 घंटे से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दे कि एमसीएक्स के बड़े कारोबारी मन्नू नत्थानी को पंडरी थाना पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है। करोड़ों रुपए के क्रिकेट सट्टा संचालन के मामले में पंडरी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले भी मन्नू नत्थानी पर कई और मामले भी दर्ज है। जिनमें अपहरण, जान से मारने की धमकी और 70 लाख की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के आरोप में पुलिस कार्यवाही कर चुकी है।