Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Mar, 2025 11:24 AM

छतरपुर में की जा रही थी अफीम की खेती
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बाहरपुरा गांव में बढ़खेरा हार में अफ़ीम की खेती करने का मामला सामने आया है।जहां किसान डोडा चूरा (अफीम) की खेती बड़े पैमाने में कर रहे थे। जहां मुखबिर से सूचना पर बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतीय ने छापेमारी कर अफीम की खेती फसल को पकड़ा और जब्त किया और खेती करने वाले किसान को हिरासत में लिया है।
सूचना मिली है कि खेती में लगातार घटा होने पर उक्त किसान अफीम की खेती करके बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में था। जहां अफीम की खेती से 3 प्रकार से फ़ायदा होता है, एक तो अफीम का फल गदराने पर अफीम निकालकर लाखों रुपये में अफीम बिक जाती है तो वहीं सूखने पर उससे पोस्ता दाना निकलता है बाद में उसके खोल को डोडा-चूरा (फक्की) के रूप में बेचा जाता है। पता चला है कि एक एकड़ की खेती में 12 से 13 लाख का मुनाफा कमाया जाता है।