Edited By meena, Updated: 03 Dec, 2023 06:12 PM

मंडला जिले के तीनों विधानसभा के अंतिम परिणाम आ चुके हैं। बिछिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा हैं...
मंडला (अरविंद सोनी): मंडला जिले के तीनों विधानसभा के अंतिम परिणाम आ चुके हैं। बिछिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा हैं, जिन्होंने बीजेपी के विजय आनंद मरावी को करीब 10269 से ज्यादा मतों से हराया है। वहीं मंडला विधानसभा की बात की जाए तो यहा बीजेपी की संपतियां उइके ने कांग्रेस के अशोक मर्सकोले को 16267 मतों से हराया है। हालांकि अंतिम परिणाम आना बाकी है और सबसे हाइलाइटेड सीट मानी जाने वाली सीट जहां कांग्रेस के चेन सिंह वर्कडे ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को 9217 मतों से हराया है। मंडला जिले की तीनों विधानसभा सीट मे दो कांग्रेस, एक में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।