MP की राजनीति में बड़ी हलचल, कांग्रेस के 3 दिग्गज विधायकों को कोर्ट से नोटिस,झूठा पाया गया दावा

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 05:41 PM

major stir in mp politics court issues notice to 3 senior congress mlas

मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन विधायकों को नोटिस जारी करके हलचल बढ़ा दी है।

(भोपाल): मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन विधायकों को नोटिस जारी करके हलचल बढ़ा दी है। जिन विधायकों को नोटिस जारी हुए है उनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ लखन घनघोरिया शामिल हैं। तीनों विधायकों को नोटिस नेशनल हेल्थ मिशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर  विजय पांडे द्वारा दायर मानहानि केस मामले में हुई है।

जानकारी के मुताबिक मामला ये  है कि इन नेताओं द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी ली है।  इसी मुद्दे पर विधानसभा में खूब हंगामा किया था,  जिसके चलते विजय पांडे को पद से हटाया गया था। लेकिन अब विभागीय जांच में मॉर्कशीट को सही बताया गया है और विधायकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

जांच में मार्कशीट पाई गई सही

विभागीय जांच में  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मॉर्कशीट को सही बताया है। सब सही होने के बाद विजय पांडे ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अब कोर्ट ने उमंग सिंघार, अजय सिंह राहुल और लखन घनघोरिया को नोटिस जारी करके  16 जनवरी को कोर्ट में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है । लिहाजा प्रदेश की राजनीति में ये कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!