Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Dec, 2025 12:55 PM

1 जनवरी से रेलवे द्वारा नई समय-सारणी लागू की जा रही है। इसके तहत भोपाल मंडल की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि असुविधा से बचने के लिए नई टाइमिंग की जानकारी...
भोपाल: 1 जनवरी से रेलवे द्वारा नई समय-सारणी लागू की जा रही है। इसके तहत भोपाल मंडल की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि असुविधा से बचने के लिए नई टाइमिंग की जानकारी यात्रा से पहले अवश्य प्राप्त करें।
कौन-कौन सी ट्रेनों की टाइमिंग बदली?
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार इन ट्रेनों के आने और जाने का समय बदला गया है
बदला हुआ जाने का समय
- 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस- भोपाल से 4:55 PM की बजाय 4:40 PM
- 12185 रानी कमलापति–रीवा एक्सप्रेस- रानी कमलापति से 10:00 PM की बजाय 9:55 PM
- 12197 भोपाल–ग्वालियर एक्सप्रेस- भोपाल से 3:15 PM की बजाय 3:10 PM
बदला हुआ आने का समय
- 12185 रानी कमलापति–रीवा एक्सप्रेस- रीवा सुबह 8:00 AM की बजाय 7:55 AM
- 11272 भोपाल–इटारसी एक्सप्रेस- इटारसी 12:30 PM की बजाय 1:15 PM
- 11602 कटनी–बीना- बीना 7:05 PM की बजाय 8:00 PM
- 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस- भोपाल 5:18 PM की बजाय 5:00 PM
अन्य बदलाव
- 51884 ग्वालियर–बीना- बीना 4:25 PM की बजाय 4:20 PM
- 11603 कोटा–बीना- बीना 4:55 PM की बजाय 4:50 PM
मध्यवर्ती स्टेशनों पर भी समय संशोधित किया गया है।
जैसे—12185 रानी कमलापति–रीवा एक्सप्रेस बीना पर 12:30 AM की बजाय 12:25 AM आएगी।
ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी
भोपाल मंडल में कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है, जिसके लिए संबंधित स्टेशनों और स्टाफ को निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि 1 जनवरी से प्रभावी नई समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, IRCTC वेबसाइट, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से अवश्य चेक करें।