Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Dec, 2025 02:17 PM

शादी टलने के बाद खुद को ट्रोल्स से घिरा पाकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल मन की शांति की तलाश में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे।
इंदौर। शादी टलने के बाद खुद को ट्रोल्स से घिरा पाकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल मन की शांति की तलाश में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहाँ वे मास्क लगाए, सफेद शर्ट और ब्लैक जैकेट में, बिल्कुल साधक की मुद्रा में बैठे नजर आए। गले में जप की माला और शांत चेहरे के साथ पलाश ने प्रवचन सुना और राधा-नाम का जप किया।
आश्रम में हो रहे प्रवचन के दौरान संत प्रेमानंद महाराज भक्तों के सवालों के जवाब दे रहे थे, लेकिन पलाश ने कोई प्रश्न नहीं पूछा। वे केवल मौन साधना और शांति की खोज में वहाँ उपस्थित थे। उनके साथ संत प्रेमानंद के शिष्य नवल नागरी भी बैठे दिखाई दिए।
शादी टलने के बाद लगातार सुर्खियों में पलाश
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को तय थी। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में भी शुरू हो चुकी थीं। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल थीं। तभी स्मृति मंधाना के पिता अचानक बीमार पड़े और शादी पोस्टपोन करनी पड़ी।
इसके बाद पलाश भी अस्वस्थ हो गए थे। तभी से वे सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किए जा रहे हैं। शादी टलने के बाद पहली बार वे एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में नज़र आए थे, और अब दूसरी बार प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखाई दिए।
मन की शांति की तलाश… और एकांत का चुनाव
पलाश मुच्छल भले ही सार्वजनिक रूप से कुछ न कह रहे हों, लेकिन उनके शांत भाव ने यह साफ कर दिया कि वे इस समय मानसिक स्थिरता और सुकून की तलाश में हैं। साधना में डूबे पलाश की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।