अमोरा पंचायत के सरपंच और सचिव के खिलाफ पंचों ने खोला मोर्चा, निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता के आरोप

Edited By meena, Updated: 15 Mar, 2022 12:34 PM

panches opened a front against the sarpanch and secretary of amora panchayat

मुंगेली जिले के पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत अमोरा में सरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीण और पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। पंचायत में हुए निर्माण कार्यो में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायतों का पुलिंदा जनपद से लेकर जिला प्रशासन के...

मुंगेली(नीलकमल सिंह): मुंगेली जिले के पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत अमोरा में सरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीण और पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। पंचायत में हुए निर्माण कार्यो में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायतों का पुलिंदा जनपद से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत मंत्री को भी लिखित में शिकायत दी गई है। लेकिन अधिकारियों की इस मामले में उदासीन रवैया व राजनीतिक संरक्षण के चलते सरपंच एवं सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि मुंगेली कलेक्टर के बारे में कहा जाता है कि वे एक स्वच्छ और बेदाग छवि वाले ईमानदार आईएएस अफसर है लेकिन उन्हीं के जिले में इस तरीके से पंचायतों में घोटाले की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होना लोगों में नाराजगी का विषय बना हुआ है। इधर जिला पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत का कहना है कि पंचायत के कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तथ्य सामने आने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि जब शिकायत हुई है तो फिर कार्रवाई हो क्यों नहीं रही है और अगर हो रही है तो क्या सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है यह एक बड़ा सवाल है..!

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!