Edited By Desh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 02:28 PM

मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत के उपचुनावों का अहम ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा करने के साथ ही प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव काफी अहम और काफी कुछ साबित करने वाले होगें।
(भोपाल): मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत के उपचुनावों का अहम ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा करने के साथ ही प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव काफी अहम और काफी कुछ साबित करने वाले होगें।
8 दिसंबर से नामांकन शुरू, 29 दिसंबर को मतदान
उपचुनाव के लिए 8 दिसंबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे और 29 दिसंबर को को मतदान होंगे।राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया । राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन 8 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे और 15 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नगरीय निकायों में 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 31 को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसम्बर 2025 से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर तक लिये जायेंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसम्बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।
67 सरपंचों और 14 जनपद पंचायतों के लिए होंगे उपचुनाव
प्रदेश में पंचायत का मतदान 29 दिसंबर सुबह 7 बजे से शुरु हो जाएगा। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की विकास खण्ड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव परिणामों का एलान भी कर दिया जाएगा। वहीं जिला पंचायत सदस्यों के नतीजों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को होगी।
आपको बता देते हैं कि नगरीय निकायों में एक अध्यक्ष और 8 पार्षदों के लिए उपचुनाव होंगे। पंचायतों में कई पदों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है। भाजपा के लिए ये चुनाव खुद को साबित करने की चुनौती भी होगी जबकि कांग्रेस इन चुनावों में अच्छा करने की कोशिश करेगी।