MP में रेलवे निर्माण में 100 करोड़ के महाघोटाले का बड़ा आरोप, ठेकेदारों, अधिकारियों के गठजोड़ से खेला गया पूरा खेल

Edited By Desh sharma, Updated: 15 Dec, 2025 11:59 PM

major allegations of a rs 100 crore scam in railway construction in mp

सीधी जिले में रेलवे निर्माण कार्य को लेकर एक बड़ा आरोप सामने आया है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सचिव रामचरण सोनी और प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने सोमवार को सीधी शहर स्थित मधुसूदन पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेलवे...

सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी जिले में रेलवे निर्माण कार्य को लेकर एक बड़ा आरोप सामने आया है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सचिव रामचरण सोनी और प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने सोमवार को सीधी शहर स्थित मधुसूदन पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेलवे ठेकेदारों, अधिकारियों और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

आप (AAP) ने किया 100 करोड़ की रॉयल्टी गबन का दावा

उन्होंने दावा किया कि रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान पटरियों को बचाने के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया और खनिज विभाग की करीब 100 करोड़ रुपये की रॉयल्टी को गायब कर दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि सीधी जिले में रेलवे परियोजनाओं के तहत मिट्टी, मुरुम और अन्य खनिजों का अवैध उत्खनन किया गया, लेकिन न तो रॉयल्टी जमा की गई और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे के ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरा खेल चला, जिसमें जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।

आप ने दी उग्र आंदोलन करने और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
 

आप नेताओं ने कहा कि पार्टी द्वारा इस मुद्दे को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किए गए और प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रानी अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार ने शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की, रेलवे के ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक घोटाला नहीं, बल्कि जनता के हक की खुली लूट है।

प्रदेश सचिव रामचरण सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रेलवे ठेकेदारों और अधिकारियों द्वारा नेताओं को “पेटी भरकर पैसा” दिया जाता है, इसी कारण किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं होती। सोनी ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी केवल आंदोलन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यदि प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!