आकाशीय बिजली गिरने से नीमच में पटवारी की परीक्षा निरस्त, छात्रों ने किया हंगामा

Edited By meena, Updated: 18 Mar, 2023 06:54 PM

patwari exam canceled in neemuch due to lightning

नीमच में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा जिले में कनावटी व सुवाखेडा दो केंद्रों पर आयोजित की गई

नीमच (सिराज खान) : नीमच में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा जिले में कनावटी व सुवाखेडा दो केंद्रों पर आयोजित की गई। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू होने से पहले ही अचानक मौसम बिगड़ने व परीक्षा केंद्र के समीप आकाशीय बिजली गिरने से कंप्यूटर खराब हो गए जिसके चलते देर शाम तक कॉलेज  पटवारी परीक्षा शुरू नहीं हो सकी और नीमच केंद्र पर उज्जैन रतलाम नागदा से परीक्षा देने आए छात्रों को परेशान होना पड़ा।

PunjabKesari

छात्रों ने ज्ञानोदय कॉलेज के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस बल एसडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और एग्जाम बोर्ड के अधिकारियों से बात कर परीक्षाएं निरस्त करने के निर्देश दिए गए। बच्चों को शांतिपूर्वक समझाने के बाद आश्वासित किया गया है कि जल्द ही बोर्ड की परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी। छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!