बेहद संगीन जुर्म, CM हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायत की जांच करने गए पटवारी दल को घरवालों ने बंधक बनाकर पीटा

Edited By Desh sharma, Updated: 29 Oct, 2025 11:13 PM

patwaris who went to investigate a complaint related to the cm helpline were att

जिला रीवा से एक बेहद ही हैरान और स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम रघुराजगढ़ में पटवारी दल को बंधक बनाकर पीटा गया ।

(रीवा): जिला रीवा से एक बेहद ही हैरान और स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम रघुराजगढ़ में पटवारी दल को बंधक बनाकर पीटा गया । जानकारी के मुताबिक  सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायत की जांच करने गए पटवारी दल को घर में बंधक बनाया गया और पीटा गया। आरोप कर्णध्वज सिंह, वरुणध्वज सिंह औरन निकिता सिंह पर लगे हैं, इन्होंने राजस्व विभाग की टीम को घर में बंधक बना लिया और मारपीट की ।

घर पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप

इस सनसनीखेज घटना के बाद राजस्‍व टीम ने कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरआई ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पटवारी काम नहीं करेंगे.

ये घटना राजस्व निरीक्षक मंडल डेल्ही की बताई जा रही है, आरआई एस.पी. प्रजापति ,  पटवारी कौशल कोल, शैली बोप्चे और अक्षय मिश्रा पर हमला हुआ।  पटवारी अक्षय ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि पटवारी टीम को घर के अंदर बैठाया गया , थोड़ी देर बाद कर्णध्वज सिंह और निकिता सिंह ने झगड़ा शुरू कर दिया। सरकारी कर्मचारियों को घर के अंदर बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दिया.

लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्दी ही गिरफ्तारी की बात कही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!