PHD प्रवेश एग्जाम संपन्न, चाक चौबंद व्यवस्था के साथ हुई प्रवेश परीक्षा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Jun, 2023 03:56 PM

phd entrance exam completed in maharaja chhatrasal bundelkhand university

छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 11 जून को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ हुआ।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University) में 11 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक पी एच.डी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुलपति प्रो. टीआर थापक और कुलसचिव डॉ.एसडी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन और शोध प्रभारी डॉ बी सिंह परमार के संयोजन में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ हुआ। जिसका ओएमआर शीट पर हुई इस परीक्षा का परिणाम यथाशीघ्र जारी कर दिया जाएगा।

मीडिया प्रभारी डॉ.सुमति प्रकाश जैन और सह प्रभारी एनके पटेल के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा में एमसीबीयू में 17 विषयों के कुल 621 विद्यार्थी शामिल हुए और 136 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी के 3 बड़े हॉल एवं 13 कमरों में संपन्न हुई इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण कुलसचिव डॉ एसडी चतुर्वेदी एवं परीक्षा समिति के सदस्यों ने किया।

परीक्षा अधीक्षक डॉ.बीके अग्रवाल के मुताबिक निर्धारित समय के बाद परीक्षा स्थल पर आने वाले कतिपय विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। परीक्षा में मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के बैग, बस्ते, मोबाइल, स्मार्ट वॉच आदि भूगोल विभाग में रखने की समुचित व्यवस्था की गई थी।

इस प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ.बीके अग्रवाल को परीक्षा अधीक्षक, डॉ.पीके जैन, डॉ. आरपी कुम्हार, डॉ.आरपी अहरवाल तथा डॉ.के के गंगेले को सहायक अधीक्षक नियुक्त किया गया था। डॉ.एचसी नायक तथा डॉ.आरके पांडे को तकनीकी परामर्शदाता एवं हिमांशु अग्रवाल, बीडी नामदेव को स्थायी वीक्षक बनाया गया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!