Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Mar, 2025 03:31 PM

जबलपुर में पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गढ़ा थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 15 लाख रुपए का माल भी मिला है। आपको बता दें कि सिद्ध नगर खेरमाई मंदिर के पास रहने वाले किसान अनिल जैन अपने परिवार के साथ दमोह गए थे और जब 2 मार्च को वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हो चुकी थी।
चोर सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी करके गायब हो गए थे। जिनकी कीमत 17 लाख रुपए थी, इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और चोरों की तलाश शुरू की इस मामले में पुलिस ने मयंक, अविनाश और राजकुमार को गिरफ्तार किया है और तीनों ने 28 फरवरी को चोरी करना भी स्वीकार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में धमापुर शुक्ला होटल निवासी अविनाश रैकवार और बड़ेला निवासी राजकुमार पुराने अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट समेत 25 से अधिक मामले दर्ज हैं, इस मामले में अभी अभिषेक नाम का आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।