Edited By Devendra Singh, Updated: 26 Jul, 2022 04:00 PM

इंदौर में 9 साल की बच्ची के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने मामा और मामी गिरफ्तार किया है।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस (police) ने केस दर्ज करते हुए आरोपी मामा मामी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची को इलाज के लिए एमवाई अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की है। दरअसल काउंसलर 9 साल की बच्ची को लेकर थाने पहुंची थी। पुलिस थाने (police station) में शिकायत दर्ज कराई गई कि बच्ची की मां का कोरोना (corona) से निधन हो चुका है। जिसकी देखभाल उसके मामा मामी करते हैं। जिसमें उसकी मामी उसे लगातार घर का काम करती थी और मारपीट करती है।
घर के साथ साथ मारती थी मामी: फरियादी
मारपीट में बच्ची बुरी तरह घायल है। जिसके हाथों पर जलने के निशान भी हैं। फिलहाल महिला काउंसलर की शिकायत पर पुलिस ने मामी लक्ष्मी जयसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पूरे मामले की जांच के बाद मामा मामी दोनों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बच्ची को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है।