मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश

Edited By meena, Updated: 09 May, 2025 02:47 PM

weather conditions will change in mp cg for the next four days

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी, बारिश और...

भोपाल : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी, बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई बड़े शहरों में तेज आंधी चलने की संभावना है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी।

छत्तीसगढ़ में भी अधिकांश जिलों में इसी तरह की तेज हवाएं चलने की संभावना है। वायुमंडलीय अस्थिरता दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्रों में ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण द्वारा संचालित हो रही है, जो औसत समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर तक फैली हुई है। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक और ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसके अतिरिक्त, एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है। पूर्व-मध्य अरब सागर से एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तक पहुंचती है और कोंकण और उत्तरी महाराष्ट्र तक औसत समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है।

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल सहित जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों में भी कुछ स्थानों पर ऐसे मौसम का मिजाज देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओले गिरने का अनुमान है। दोनों राज्यों के स्थानीय मौसम विभागों ने तूफान के दौरान यात्रा से बचने और बिजली गिरने पर घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!