Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Sep, 2024 03:51 PM
ऑनलाइन सट्टे के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टे के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। वहीं पूरे मामले में आरोपियों के द्वारा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा संचालित किया जा रहा था, उसी के बाद पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है तो वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में भी जुटी हुई है। इंदौर क्राइम ब्रांच को मोबाइल से सूचना मिली थी कि लसुड़िया थाना क्षेत्र के प्लेटिनम पैराडाइस के फ्लेट नंबर दो में ऑनलाइन तरीके से सट्टा संचालित किया जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने फ्लैट पर दबिश दी और इस पूरे मामले में पुलिस ने शुभम ,राजेश ,दीपक , बंटी और अनिल को गिरफ्तार किया है वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप 19 मोबाइल दो आईपैड एक जिओ डोंगल सहित करोड़ों के हिसाब किताब से संबंधित डायरी भी जप्त की है। वहीं आरोपियों के द्वारा एक ऑनलाइन लिंक विनर के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था, वहीं आरोपियों के द्वारा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जो मैच चल रहा था उस पर सट्टा संचालित किया जा रहा था।
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस पूरे मामले के तार दुबई से जुड़े होने की संभावना सामने आ रही है जिसके चलते पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पूरे ही मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अब काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।